Slogan on Pollution in Hindi | प्रदूषण के खिलाफ नारे

Slogan on Pollution in Hindi

Slogan on Pollution in Hindi : प्रदूषण को रोकने के लिए हम आपके लिए कुछ प्रदूषण विरोधी एवं पेड़ बचाओ के slogans लेकर आएं हैं. ये बहुत ही चुन चुन कर हमने ये संग्रह बनाया हैं. आशा करते हैं आपको ये पसंद आएगा. इस बारे में अपने कोई भी विचार हमे देना चाहे तो आप सीधा नीचे comment box में जा कर अपना comment लिख सकते हैं. आपका अमूल्य समय बचाने के लिए हमने खासकर इन slogans को photos में तब्दील किया हैं आप चाहे तो इन photos को download कर के किसी ही public place में लगा सकते हैं जिससे ज्यदा से ज्यादा लोगो की नज़र इस पर पड़े. जैसे की traffic place पर. आमतौर पर लोग traffic में फंस जाते हैं. ऐसे में इधर – उधर झांकते वक़्त उनकी नज़र इस पर पड़ेगी तो कम से कम वो अपने व्यस्त दिनचर्या में से 2 मिनट इस बारे में सोच सकेंगे. आप सोच रहे होंगे की केवल सोचने मात्र से क्या होता हैं लेकिन हम आपको बता दे की किसी भी नकारात्मक व सकरात्मक कार्य की शुरुवात एक सोच से ही शुरू हुई होगी. इतने बड़े बड़े वैज्ञानिक एवं दुष्ट आतंकवाद को चला रहे लोगो में कुछ अच्छा और कुछ बुरा करने का पहला विचार मन में ही आया होगा. जिसे उन्होंने सोचा होगा और फिर उस पर काम किया होगा. तो कहने का तात्पर्य यह हैं की हम आप मिलकर लोगो के दिमाग में एक सोच का बीज डाल रहे हैं जिस पर इश्वर ने चाहा तो एक कर्म का पौधा उगेगा और कही किसी जगह आपकी और हमारी इस छोटी सी कोशिश से वृक्षारोपण होगा. 🙂

Also Check : Child Labour Slogans in Hindi

Slogan on Pollution in Hindi

प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी कब
वृक्ष रोपेंगे आप और हम जब
पर्यावरण हरा भरा रहेगा तब।।

 

Slogan on Pollution in Hindi

 

कूड़ा और प्लास्टिक जो लोग जलाये, प्रदूषण के कारक बन जाए ।

 

Slogan on Pollution in Hindi

 

पेड़ लगाये,
धरती बचाएं
प्रदूषण मुक्त संसार बसाए।।

 

Slogan on Pollution in Hindi

 

श्वास लेने में तकलीफ आये, आरोग्य को हानि पहुँचाये ।

Also Check : Corruption Slogans in Hindi

Slogan on Pollution in Hindi

 

जब एक तिहाई भारत होगा हरा,
प्रदूषण मुक्त होगी धरा
तब ही बृक्ष रोपण का कार्य होगा खरा ।।

 

Slogan on Pollution in Hindi

 

अब भी समझें करें सार्वजनिक वाहनों का उपयोग, प्रदूषण को रोकने में दें अपना सहयोग ।

 

Slogan on Pollution in Hindi

 

पेड़ लगायो
अगली पीढ़ी बचाओ
प्रदूषण मुक्त देश बनाओ।।

Also Check : Best Short Inspirational Quotes

Slogan on Pollution in Hindi

 

फैलेगा यदि इसी तरह से सभी ओर प्रदूषण, संकट में पड़ जायेगा सब प्राणियों का जीवन ।

 

Slogan on Pollution in Hindi

 

इसको नहीं दे आप विराम, प्रदूषण के विरुद्ध जंग हैं हमारा काम।

Also Check : Poem for Mother in Hindi

Slogan on Pollution in Hindi

 

आओ मिलकर कसम ये खाये, प्रदुषण को हम दूर भगाये.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.