Slogan on Air Pollution in Hindi | वायु प्रदूषण के विरोध मे नारों का संग्रह

Slogan on Air Pollution in Hindi

Slogan on Air Pollution in Hindi : यहाँ हम आपके लिए वायु प्रदूषण को खत्म व रोकने के slogans लेकर प्रस्त्तुत हुवे हैं. देखिये हम और आप तो एक जरिया हैं जो इस समाज में एक छोटी से भागीदारी निभा सकता हैं अन्य लोगो को जागरूक करने में परन्तु फिर भी एक बात यह हैं की जब तक उनके अंदर से आवाज़ नहीं आती इस जानलेवा प्रदूषण को रोकने के लिए तब तक सब बेकार हैं. ऐसे में क्या किया जाए. हमे लोगो को अंदर से जागरूक करने की जरुरत हैं. हमारे सामने एक अच्छा ख़ासा उदहारण हैं की अगर आप किसी भी सफल व्यक्ति से पूछो की वो सफल कैसे हैं तो वो यही बोलेगा की मैंने मेहनत की पूरी लगन के साथ अपना काम किया, वो ये भी कहेगा की कई लोगो ने उसे निचे गिराने की कोशिश की, कई लोग उस पर हँसे, कई लोगो ने इतना बेईज्ज़त किया उसे की वो बेईज्ज़ती किसी को भी अंदर तक झंझोड़ देने के लिए काफी हैं परन्तु वो सफल व्यक्ति इसी वजह से आज सफल हैं क्यूंकि उसने उनकी बात नहीं सुनी. अपने काम में मन लगा कर वो लगा रहा, और यही कारण हैं उन दोनों में (सफल और असफल व्यक्ति में जो उसे फालतू का नकारात्मक ज्ञान बाँट रहा हैं) में की आज सफल व्यक्ति असफल व्यक्ति के एक दम विपरीत परिस्थिति में हैं यानी की वो सफल हैं आज. और यदि वो उस दिन उसकी बात सुन लेता तो आज वो भी उसी व्यक्ति की तरह बन चूका होता और फिर किसी तीसरे व्यक्ति को मिल कर वो दोनों ज्ञान बाँट रहे होते की उसे वो काम क्यूँ नहीं करना चाहिए और कैसे वो इतनी लगन के साथ काम कर के अपनी शक्ति और अपनी सेहत और अपनी मेहनत बर्बाद कर रहा हैं. तो इस उदहारण से आप समझ गए होंगे की जब तक कोई व्यक्ति दिल से मन से कुछ नहीं करना चाहे वो नहीं कर सकता. उसे आवश्यकता हैं की किसी भी काम को करने के लिए उसके मन से आवाज़ आये की ये सही हैं और मुझे ये करना चाहिए. तो जब तक आप उस व्यक्ति को अंदर से जागरूक नहीं करेंगे तो तक कोई फायदा नहीं होने वाला.
यहाँ आपके लिए हम कुछ वायु प्रदूषण विरोधी slogans लेकर आएं हैं. आशा करते हैं ये आपके लिए मददगार साबित होंगे. 🙂

Also Check : Slogans on Corruption in Hindi

Slogan on Air Pollution in Hindi

 

वायु प्रदुषण को रोको, अपने बच्चो के भविष्य की ओर देखो.

 

Slogan on Air Pollution in Hindi

 

धरती को हरा-भरा बनाओ, शुद्ध वायु से स्वस्थता पाओ 

 

Slogan on Air Pollution in Hindi

 

सारी धरती करे पुकार, पर्यावरण का रखे खयाल.

Slogan on Air Pollution in Hindi

Slogan on Air Pollution in Hindi

स्वच्छ और निर्मल हवा अपनाना, रोगों से जन जीवन को है बचाना 

Also Check : Slogans on Child Labour in Hindi

Slogan on Air Pollution in Hindi

 

शुध्द हवा की जरूरत है, क्योकि जीवन बहुत खुबसूरत है.

Slogan on Air Pollution in Hindi

Slogan on Air Pollution in Hindi

 

पेड़ हो रहे है तेजी से कट, मनुष्य की आयु में हो रही है घट.

 

Slogan on Air Pollution in Hindi

 

शुद्ध हवा बच्चों को, तो ब्रेक अपने वाहन को.

Also Check : Inspirational Quotes with Pictures

Slogan on Air Pollution in Hindi

Slogan on Air Pollution in Hindi

वायु प्रदुषण एक समस्या है, हमें इसे जड़ से मिटाना है.

 

Slogan on Air Pollution in Hindi

 

वायु प्रदुषण बढ़ रहा है, नई बीमारियाँ ला रहा है.

Slogan on Air Pollution in Hindi

Slogan on Air Pollution in Hindi

पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ, इस धरती को स्वर्ग बनाओ.

Also Check : Earth Day Essay in Hindi

Slogan on Air Pollution in Hindi

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.