वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा 500 और 1000 के नोटों पर अहम 17 खुलासे
अरुण जेटली द्वारा 500 और 1000 के नोटों पर बड़े – बड़े खुलासे :
वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा 500 और 1000 के नोटों पर अहम 17 खुलासे : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने DD1 को दिए अपने एक साक्षात्कार में बताया की कैसे आम लोगो के लिए भले ही यह समय 500 और 1000 रुपयों की वजह से
परेशानी का समय बन गया हैं लेकिन भविष्य में यही कुछ दिन की एक – दो परेशानियो का फल आम जनता को यह मिलेगा की हमारा देश जल्द ही एक नई
विकास राह पकड़ने वाला हैं.
वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा 500 और 1000 के नोटों पर अहम 17 खुलासे : और जैसा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की यदि कोई बीमारी जितनी गंभीर व घातक होती हैं उसी प्रकार से मरीज़ को ज्यादा मात्रा में बहुत ही कडवी दवाई दी जाती हैं उस समय उसे भले ही वो दवाई जहर के समान लगे लेकिन असल में वही एक ऐसी औषधि होती जो उसे उस घातक जानलेवा बीमारी से दूर ले जाती हैं उसी प्रकार हमारे देश में भी इस काले धन ने एक विकराल बीमारी के रूप में हमारे देश में घर कर लिया था और जो पल पल उन आम, गरीब व ईमानदार लोगो को प्रभावित कर रही थी उनके मेहनत की कमाई को काले धन में छुपा कर.
वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा 500 और 1000 के नोटों पर अहम 17 खुलासे : इसी मुश्किल बीमारी का हल हमारे प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और अन्य कुछ चुनिदा लोगो ने मिल कर यह निकाला की यदि काला धन इतनी मशकतो के बाद भी यदि देश में नहीं लाया जा सकता तो उस रुपये की शक्ल ही बदल दी जाए. उनका ये कदम काफी सराहनीय व ऐतिहासिक माना जा सकता हैं जिसका सबसे बड़ा उदहारण हमे इस चीज़ में देखने को मिलता हैं की विरोधी पार्टी के सभी छोटे – बड़े नेता मोदी के इस फैसले की तारीफ़ कर रहे हैं.
वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा 500 और 1000 के नोटों पर अहम 17 खुलासे
वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वरा दिए गए 17 अहम ब्यान कुछ इस प्रकार हैं :
(1) यह फैसला सही दिशा में एक अहम फैसला है, जिसे बहुत पहले उठाया जाना चाहिए था, यह फैसला अर्थव्यवस्था पर बड़ा सकारात्मक असर डालेगा.
(2) जनधन योजना के बाद देश में लगभग लोगों के पास बैंक खाता है और जिनके पास नहीं है वह 5 मिनट में बैंक खाता खोल सकते हैं.
(3) अब 1000 रुपए का नोट नहीं होगा। पॉलिटिकल फंडिंग साफ है यह इसके जरिए आगे बढ़ेगा.
(4) किसी भी तरह की तकलीफ होगी, यह पूरी तरह से बेबुनियाद है.
(5) इस फैसले का एक ही बड़ा राजनीतिक असर है कि चुनावी प्रक्रिया साफ होगी
(6) पिछले कई महीनों से वैकल्पिक करेंसी छप रही थी, वह भी गोपनीय था.
(7) हम नहीं चाहते कि अस्पताल और अन्य जगहें कालाधन को सफेद करने का अड्डा बने.
(8) बैंक में रखेंगे तो पैसा ज्यादा सुरक्षित है, इसपर टैक्स भी नहीं देना पड़ेगा, ब्याज भी मिलेगा.
(9) जो लोग यह कह रहे हैं कि थोड़ा समय दिया जाना चाहिए, वह ब्लैक मनी को व्हाइट मनी में बदलना चाहते हैं.
(10) छोटी करेंसी तो चलती रहेगी, लेकिन 85 फीसदी करेंसी 500 और 1000 रुपए की हो गई थी.
(11) जिन लोगों के पास 25-50 हजार रुपए हैं उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी, वह अपना पैसा बेधड़क बैंक में जमा कर सकते हैं.
(12) देश में लोगों को चेक और प्लास्टिक मनी के जरिए काम करने की आदत बढ़ेगी जाली पैसा, आतंक का पैसा बड़ी नोट में था, इस फैसले से यह सब खत्म
हो जाएगा.
(13) अगर जमा किया गया पैसा वैध है तो इसपर टैक्स दिया जा सकता है, लेकिन अगर अवैध पैसा है तो कार्रवाई होगी.
(14) अन्य अपराधों से छुटकारा मिलेगा.
(15) आप कितना भी पैसा आपके पास हो बैंक के पास जमा कर सकते हैं, लेकिन आपको टैक्स देना पड़ेगा.
(16) जिन क्षेत्रों में यह चलता था कि इतना कच्चे का होगा, इतना पक्का होगा, इतना कैश देंगे, इतना बैंक से देंगे वह बंद होगा अर्थव्यवस्था को मदद के लिए
बैंक में पैसा बढ़ेगा आपको कालाधन से छुटकारा मिलेगा, भ्रष्टाचार से छुटकारा मिलेगा.
(17) कैश मनी सप्लाई कम होगी, ऑफिशियल ट्रांजैक्शन बढ़ेगा, जिससे डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स पर असर पड़ेगा.