Good Morning Images in Hindi | गुड मॉर्निंग इमेजेज कोट्स के साथ
Good Morning Images in Hindi: गुड मॉर्निंग और सुप्रभात मेरे दोस्तों, हम सारे चाहते है की हमारी हर दिन की शुरुवात कुछ ख़ुशनुमा एहसास के साथ हो, और इसी लिए हम अपने से जुड़े हुए लोगों को जैसे हमारे परिवार के सदस्य या हमारे दोस्तों को हम सुबह Good Morning Images व्हाट्सप्प पर या फेसबुक पर भेजते हैं। हर कोई अपने दिन की शुरुवात एक अच्छे विचार के साथ करना चाहता है।
Good Morning Love Shayari Images
Good Morning Images in Hindi: हम जानते है, आप अपने शुभ चिंतकों को क्या मैसेज भेजना चाहते है ? और विचरों को अगर एक चित्र का सहारा मिल जाये तो वह विचार कई गुना अधिक बलवान बन जाता है। इसीलिए हम ने आप के लिए खास ऐसे Good Morning Images तैयार की है जो आप अपने प्रियजनों को भेज सकते है चाहे वह आपके बच्चे हो या आपके माता पिता हमने सबके लिए यह Good Morning Images Hindi में बनाई है।
हमारे पास Good Morning Images Hindi का सबसे अच्छा कलेक्शन है , तो नीचे स्क्रॉल करते जाईये और डाउनलोड कीजिये बेहतरीन गुड मॉर्निंग इमेजेज आपकी अपनी मात्र भाषा हिंदी में. अगर आपको हमारे गुड मॉर्निंग इमेजेज अच्छी लगी तो कृपया इन्हे व्हाट्सप्प, ट्विटर, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर शेयर करे।
जब हम गलत होते हैं
तो समझौता चाहते हैं
और दूसरे गलत होते हैं…तो
हम न्याय चाहते हैं
भूल होना प्रकृति है
मान लेना संस्कृति है
और सुधार लेना प्रगति है
सुप्रभात
बिन सावन बरसात नही होती
सूरज डूबे बिना रात नही होती
क्या करे अब कुछ ऎसे हालात है,
आपकी याद आये बिना दिन की शुरुवात नही होती
सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुन गुनाते पंछी की आवाज हो,
हाथ में कोफी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहेली याद आप हो,
जीवन की वास्तविकता बस इतनी सी है
बचपन मे होम वर्क जवानी मे होम लोन और बुढापे में होम अलोन
ही रह जाता है
सुप्रभात
Good Morning Images In Hindi HD
पानी की बुँदे फूलों को भिगा रही है, ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है, हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है
बीत गई तारों वाली सुनहरी रात
याद आई फिर वही प्यारी सी बात
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरूआत
आसमां पे ठिकाने किसी के नहीं होते
जो ज़मीं के नहीं होते वो कहीं के नहीं होते
सुप्रभात
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
शुभचिंतक वो नही होते जो आपसे रोज़ मिलें और बातें करें
शुभचिंतक वो है जो आपसे रोज़ ना भी मिल सकें फिर भी आपकी ख़ुशी के लिए प्रार्थना करें
सुप्रभात
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए
सारी खुशियां आपके पास हो
हँसना हँसाना ये कोशिश है मेरी, सबको खुश रखना चाहत है मेरी, कोई याद करे या न करे, हर किसी को याद करना आदत है मेरी।
हजारों उलझने रहो में और कोशिशे बेहिसाब
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब
सुप्रभात
Also Check: Good Morning Wishes in Hindi
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ
हुई है सुबह अब जाग जाओ
चाँद तारो को अब कह कर अलविदा
इस नये दिन की खुशियों मे खो जाओ
Hindi Good Morning Wallpaper
फिर आई है सुबह सुहानी लिखेंगे हम नयी कहानी। जो सोचा वो कर जायेंगे नहीं रुकेंगे बढ़ जायेंगे। आपको इस नयी सुबह की शुभकामनाएं। सुप्रभात!
सूरज जब पलके खोले, मन नमः शिवाय बोले,
मैं इस दुनिया से क्यों डरु, मेरे रक्षक है शिवशंकर भोले।
सुबह के फूल खिल गए, पंछी अपने सफ़र पे उड़ गए, सूरज आते ही तारे भी छुप गए, क्या आप अपनी मीठी नींद से उठ गए सुप्रभात
वजह की तलाश में। . वक़्त न गवाया करो
बेवजह बेपरवाह बेझिझक बस मुस्कराया करो।
गुड मॉर्निंग
तरसाया फूलों की महक ने
पर काटो की चुभन अच्छी लगी
इस दिल को टूटने का कोई गम नहीं
पर मेरे दिल को गुमसुदा करने की अदा अच्छा
लगी
गुड मॉर्निंग
Monday Good Morning Images In Hindi
सुबह के फूल खिल गए, पंछी अपने सफर पे उड़ गए, सूरज आते ही तारे भी चुप गए, क्या आप मीठी नींद से उठ गए?
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे, रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें, खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
जीवन बहती नदी है, अतः हर परिस्थिति में आगे बढे
जहा कोशिश का कद बड़ा होता है
वह नसीबो को भी झुकना पड़ता है
सुप्रभात
सुबह सुबह हो खुशियों का मेला,
ना हो लोगों की परवाह, ना हो दुनिया का झमेला,
पंछियो का हो मधुर संगीत, और मौसम हो अलबेला,
मुबारक हो आपको ये ख़ूबसूरत सवेरा।
सुप्रभात।
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी। सुप्रभात
किसी से बदला लेने का सुकून बस कुछ दिन रहेगा
लेकिन किसी को माफ़ कर देने का सुकून ज़िंदगी भर रहेगा
सुप्रभात
Good Morning Quotes In Hindi For Whatsapp
आपकी आँखों को जगा दिया हमने, गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने, मत सोचना की सोये हुए हैं हम, आज आपसे पहले आपको याद किया हमने.
ताज़ी हवा मे फुलो की महक हो
पहली किरण मे चिड़ियो की चाहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों मे बस खुशियो की झलक हो
दुआ का रंग नहीं होता
मगर ये रंग ले आती है
सुप्रभात
हजारो बिताये सालो से बेहतर है तुम्हारे साथ बिता मेरा एक लम्हा
Good Morning Image With Shayari HD
हर रोज जब आप उठें, आइना देखें और खुद के एक अच्छी मुस्कान दें। मुस्कान जीवन का पवित्र उपहार है।
जन्म के रिश्ते, ईश्वर का प्रसाद जैसे हैं
लेकिन खुद के बनाये रिश्ते, आपकी पूँजी हैं
सहेज कर रखिये , सुप्रभात
अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा
प्रिय अतीत, सभी पाठों के लिए धन्यवाद। प्रिय भविष्य, मैं तैयार हूँ।
Good Morning Love Shayari Images
जिसका मन मस्त है..
उसके पास समस्त है
शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का
सुप्रभात! ये एक नया दिन है। इसे अपने बाकी के जीवन का पहला दिन होने दें।
सुबह की प्यारी रौनक तो देखो, इन आँखों में बसी
उनकी तस्वीर तो देखो, हम ने आपको प्यारा सा सन्देश भेजा है सुप्रभात का,
एक बार उठ कर इसे प्यार से तो देखो!
सुप्रभात!
गलत सुना था कि मोहब्बत आँखों से होती है, दिल तो वो भी चुरा लेते हैं जो पलकें नहीं उठाते
हर दिन जागिये और जीवन के लिए आभारी रहिये।
Good Morning Inspirational Quotes With Images In Hindi
हमारा किससे क्या रिश्ता है, ये जानने से अच्छा,
उस रिश्ते में अपनापन कितना है ये महसूस किजिए
शुभप्रभात
वक्त बहुत कीमती होता है, इसलिए अपना नहीं दूसरों का बरबाद करें
जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है उन्हें रात छोटी लगती है,
और जिन्हें ख्वाब पूरे करना अच्छा लगता है उन्हें दिन छोटा लगता है!
सुप्रभात!
अगर तुम अपने सपनो को साकार करना चाहते हो तो पहली चीज जो करनी है वो है जागना।
कोशिश करूंगा कि जिँदगी का हर लम्हा अपनी तरफ से हर किसी के साथ
अच्छे से गुजरे, क्योकि, जिन्दगी नहीं रहती पर अच्छी यादें हमेशा जिन्दा रहती हैं
सदा मुस्कुराते रहिये
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिये
Good Morning Images For Whatsapp In Hindi
दिल से लिखी बातें दिल को छू जाती हैं,
कुछ लोग मिलकर बदल जाते हैं
और कुछ लोगों से मिलकर जिन्दगी बदल जाती है ।
शुभप्रभात
प्रातः काल भगवान का उपहार हैं.
सुन्दरता की कमी को
अच्छा स्वभाव पूरा कर सकता है
लेकिन स्वभाव की कमी को
सुंदरता से पूरा नहीं किया जा सकता
सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया
सुप्रभात!
मुश्किल भरी सुबह है ? अपना हाथ दिल पर रखो। इसे महसूस करो। इसे मकसद कहते हैं। तुम किसी वज़ह से ज़िंदा हो। हार मत मानो।
आपका मुस्कुराना हर रोज हो, कभी चेहरा कमल तो कभी रोज हो,
पल ख़ुशी हज़ार पल मौज़ हो, बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज़ हो
सुप्रभात!
अपनी उम्र और पैसों पर
कभी भी घमंड मत करना
क्योंकि जो चीजें गिनी जा सकती है
वो यकीनन खत्म हो जाती है
जिन्हें सपने देखना अच्छा लगता है, उन्हें रात छोटी लगती है, और जिन्हें सपने पूरे करना अच्छा लगता है, उन्हें दिन छोटा लगता है
हर एक नयी सुबह हम फिर से पैदा होते हैं, हम आज क्या करते हैं यही मांयने रखता है।
उठो, नयी ताजगी के साथ शुरआत करो, हर दिन में जगमगाते अवसर को देखो
तुम कभी भी मत बदलना क्योंकि तुम जैसी हो मैंने वैसे ही तुमसे प्यार किया है
कुछ भी असंभव नहीं है जब भगवान आपकी तरफ हो।
आँखों में खुशी, लबों पर हँसी
गम का कही नाम न हो
हर सुबह लाये आपके लिए
इतनी खुशियाँ जिसकी कभी शाम न हो ।
हमे कहाँ मालूम था क़ि इश्क़ क्या होता क्या है, बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी हमारी मोहब्बत बन गई
जागने के बारे में सबसे अच्छी चीज ये जानना है कि आपके पास एन्जॉय करने के लिए कॉफ़ी का एक और कप है।
शस्त्र नहीं उठाओगे तो अपना अस्तित्व खो दोगे
और शास्त्र नहीं पढोगे तो अपनी संस्कृति खो दोगे
सुप्रभात
आप हमेशा मुझे ये एहसास दिलाती हो की में दुनियां की सबसे खुशनसीब लड़की हूँ
सूरज निकल गया है, आसमान नीला है, यह सुन्दर है और आप भी ऐसे ही हैं।
बोलना और प्रतिक्रिया करना जरूरी है, लेकिन
संयम और सभ्यता का दामन नहीं छूटना चाहिये
सुप्रभात
हर सुबह आपकी कहानी में एक नया पेज शुरू कर देती है। आज इसे महान बनाएं।
एक चीज़ जो रोज घट रही है, वो है आयु
एक चीज़ जो रोज बढ़ रही है, वो है तृष्णा
एक चीज़ जो सदा एक सी रहती है
वो है विधि का विधान
जब आप सुबह उठें, सोचिये ज़िंदा होना कितना बड़ी बात है
आप साँसे ले सकते हैं, सोच सकते हैं
खुशियां मना सकते हैं, प्रेम कर सकते हैं
जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते, वो समंदरो पर भी पत्थरो के पुल बना देते है
अगर कोई आपकी उम्मीद से जीता है
तो आप भी उसके यकीन पर खरा उतरिये,
क्योंकि उम्मीद इंसान उसी से रखता है
जिसको वो अपने सबसे करीब मानता है।।
सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो
हमेशा चलते रहना पथ पर, चलते रहने से चलने में माहिर बन जाओगे, या तो मंजिल मिलेगी या अच्छे मुसाफिर बन जाओगे
जैसे ही आप हार मानने की सोचें, उस कारण को याद कर लें जिसकी वजह से आप अभी तक डटे हुए थे।
एक सुखद जीवन के लिए मस्तिष्क में सत्यता
होठों पर प्रसन्नता और हृदय में पवित्रता जरूरी है
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है, और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है
उस जीवन से प्रेम करो जिसे तुम जी रहे हो, उस जीवन को जियो जिससे तुम प्रेम करते हो।
संघर्ष में आदमी अकेला होता है, सफलता में दुनिया उसके साथ होती है