500 और 1000 के नोट कागज़ के टुकड़ो में तब्दील

Also Check : कोई भी पैसा कमा सकता है, धन भेद भाव नहीं करता 

500 और 1000 के नोट कागज़ के टुकड़ो में तब्दील : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज भाषण मे एलान किया गया की 500 और 1000 के नोट बंद करा दिए जाएंगे और ये हमारी अर्थव्यवस्था में भूचाल ले आया हैं. अब उन लोगो की खैर नहीं जो जाली नोटों को बना कर खुद की जेबे गर्म किया करते थे. साथ ही ये माना जा सकता हैं की नरेन्द्र मोदी द्वारा ये black money पर यानी की काले धन पर surgical strike के समान ही हैं. वैसे तो उनके इस फैसले से आम लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा लेकिन इस बात में भी कोई शक नहीं हैं की इससे भविष्य में आने वाली आर्थिक रूप से रुपये की value में मजबूती आएगी और
यह भी बात काफी रोचक हैं की जिस चीज़ की जानकारी नरेंद्र मोदी अब दे रहे हैं वो बैंक के बड़े बड़े अफसरों से भी गुप्त रखी गयी थी और अचानक से इस चीज़ का फैसला उन पाखंडी लोगो पर तमाचे के समान होगा जो किसी भी रूप में रुपये का इस्तेमाल गलत काम के लिए करते थे.

Also Check : नौकरी करने में इतने व्यस्त न हो जाएँ कि पैसे बनाना भूल जाएँ 

500 और 1000 के नोट कागज़ के टुकड़ो में तब्दील : 500 और 1000 के नोट हमारी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा हैं जिसका बदला हुआ स्वरुप जल्द ही हमे देखने को मिलेगा. हमारे भारत देश के इतिहास में ये अब तक का सबसे बड़े आर्थिक फैसलों में से सबसे मजबूत फैसला बन कर उभरने वाला हैं.

Also Check : ज़्यादातर लोग इतने आलसी होते हैं कि अमीर नहीं बन सकते। 

500 और 1000 के नोट कागज़ के टुकड़ो में तब्दील : तथा साथ ही इस बात की भी ख़ुशी हैं की कोई तो नेता अस्तित्व में ऐसा आया जिसने एक नया पहलु इस समाज को दिखाया हैं और अब हमारी विकासशील अर्थव्यवस्था की कायापलट होने वाली हैं.

Also Check : दौलतमंद दिखकर ही आप दौलतमंद बन सकते हैं। 

500 और 1000 के नोट कागज़ के टुकड़ो में तब्दील 

नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गयी जरुरी सूचनाएं :
(1) 9 नवम्बर और 10 नवम्बर को ATM काम नहीं करेंगे.
(2) मध्यरात्रि तक 500 और 1000 के note  चल सकते हैं.
(3) कुछ दिन तक ATM से 2000 ही निकाल सकेंगे.

(4) 50 दिन के भीतर जमा करे 500 और 1000 के नोट जिसकी समय सीमा 10 नवम्बर 2016 से 30 दिसम्बर 2016 तक हैं.
परन्तु फिर भी जो कोई लोग अपने रुपये इस समय सीमा के भीतर जमा ना करवा पाएं वे
(5) 31 मार्च 2017 तक रिज़र्व बैंक में जमा करा सकते हैं.
(6) जाली नोटों का खेल खेलने वालो का खेल नेस्तनाबूत होगा.
(7) कल सभी बैंक और  सभी डाकघर  बंद रहेंगे.
(8) डाकघर से भी नोट बदले जा सकते हैं.
(9) कल और परसो ATM काम नहीं करेंगे.

(10) 1000 की जगह 2000 के नोट चलेंगे.
(11) 11 नवम्बर तक अस्पताल, बस स्टेशन, पैट्रॉल पंप, रेलवे स्टेशन में चल सकते हैं पुराने 500 और 1000 के नोट .
(12) नए 1000 के नोट गुलाबी नोटों की शक्ल में अस्तित्व में आएँगे.

(13) नए 500 के नोट हरे नीले रंग की शक्ल में सामने आएँगे.

(14) online लेने देने सामान्य रूप से चलता रहेगा.

(15) black money पर मोदी का surgical strike.

(16) रिज़र्व बैंक ने हेल्पलाइन number जारी किया.

(17) केवल 11 नवम्बर तक सरकारी अस्पतालों में पुराने नोट स्वीकार होंगे.
(18) 2000 के नए नोट में मंगल मिशन की तस्वीर होगी.
(19) नए नोटों में  black money, जाली नोट, टेरर फंडिंग के खिलाफ अहम कदम.
(20) नए नोटों में चिप लगा होगा, आसानी से ट्रैक किया जाएगा.

(21) एक एक नोट की जानकारी विभाग को आसानी से मिलेगी.

(22) 500 के नए नोट में लाल किले की तस्वीर होगी.

(23) देश के छोटे व्यापारी प्रभावित होंगे, घर चलाने वालो को मुश्किले आएंगी.
(24) कालेधन के खिलाफ सार्थक लड़ाई हो.
(25) 7,00,000 से ज्यादा गाँवों में नए आर्थिक नोटों को पहुंचाने में परेशानी आएगी.

(26) आज का दिन ऐतिहासिक होने के साथ साथ यादगार व हास्य से भी भरा हुआ हैं जहाँ अमेरिका वोट गिन रहा हैं वही भारत अब नोट गिनने वाला हैं.
(27) 80% नकली नोट axis और hdfc बैंक ने पकडे.
(28) आम लोगो का मानना हैं की लागू करने में जल्दबाजी.
(29) आतंकवाद को फंडिंग बंद होगी.
(30) 500 और 2000 के नोट circulation में आएँगे.
(31) अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डो पर 5000 रुपयों की राशि बदलने की सुविधा होगी.

(32) 11 नवम्बर 2016 से 500 और 2000 के नए नोटों की सीरीज बाजार में उपलब्ध कर दी जाएगी.

(33) MEDICAL store में चलाए जा सकते हैं 500 और 1000 नोट 

Share
Published by
Hind Patrika

Recent Posts

Go2win रिव्यु गाइड, बोनस और डिटेल्स | 2024 | Hind Patrika

Go2Win - भारतीय दर्शकों के लिए स्पोर्ट्सबुक और कैसीनो का नया विकल्प आज के दौर…

3 months ago

Ole777 रिव्यु गाइड, बोनस और डिटेल्स | 2023

Ole777 समीक्षा  Ole777 एक क्रिप्टो वेबसाइट  (crypto gambling website) है जिसे 2009 में लॉन्च किया…

2 years ago

मोटापा कैसे कम करें- 6 आसान तरीके – 6 Simple Ways for Weight Loss

मोटापे से छुटकारा किसे नहीं चाहिए? हर कोई अपने पेट की चर्बी से छुटकारा पाना…

2 years ago

दशहरा पर निबंध | Dussehra in Hindi | Essay On Dussehra in Hindi

दशहरा पर निबंध | Essay On Dussehra in Hindi Essay On Dussehra in Hindi : हमारे…

3 years ago

दिवाली पर निबंध | Deepawali in Hindi | Hindi Essay On Diwali

दिवाली पर निबंध  Hindi Essay On Diwali Diwali Essay in Hindi : हमारा समाज तयोहारों…

3 years ago

VBET 10 रिव्यु गाइड, बोनस और डिटेल्स | जनवरी 2022 | Hind Patrika

VBET एक ऑनलाइन कैसीनो और बैटिंग वेबसाइट है। यह वेबसाइट हाल में ही भारत में लांच…

3 years ago