स्वतंत्रता दिवस पर बेहतरीन भाषण छात्रो के लिए | 15 August Independence Day speech in Hindi
स्वतंत्रता दिवस पर बेहतरीन भाषण छात्रो के लिए | 15 August Independence Day speech in Hindi : सबको दिल से नमन हैं मेरा, रुबरु बैठे हैं यहाँ पर आप सबको दिल से नमन करने का. आसमान में लगा इस तिरंगे के नीचे ओर माँ भारती के शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुवे. माँ सरस्वती के इस प्रान्गड़ में विराजित परम आदरणीय श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय, परम पूजनीय अतिथिगण, ज्ञान की गंगा बहाने वाले शिक्षक एवं मेरे प्रिय भारतवासियों, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मैं आपका हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ, आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ, दोस्तों आज का दिन हैं बलिदान का, बलिदानियों के सम्मान का, हमारे पूर्वजो की आन का और इस देश की शान का तो इस प्रकार से शुरू करते हैं दोस्तों एक समय था जब चाँद पर जाना संभव नहीं था ओर यकीं मानिए दोस्तों हमारे देश का आज़ाद होना उन वीर शहीदों के बिना संभव नहीं था.
Also check : Poem in Hindi on Mother
स्वतंत्रता दिवस पर बेहतरीन भाषण छात्रो के लिए | 15 August Independence Day speech in Hindi
दोस्तों हमारे देश में मेहमानों को भगवान् माना जाता हैं ओर हमने उनको माना भी की वो मेहमान थे, किसने सोचा था व्यापारी के भेष में वो हैवान थे. धीरे धीरे विदेशी हुकूमत ने हमारे देश पर कब्ज़ा कर लिया. हम अब गुलाम हो चुके थे, हमारे साथ बदतर से भी बदतर सुलूक किया जाने लगा.
उन दिनों जलियावाला बाग़ काण्ड आम हो चूका था, जानते हैं क्यूँ क्यूंकि अब हमारा देश गुलाम हो चूका था, कुछ दीवानों ने कुछ परवानो ने इस देश को आज़ाद कराने का बेडा उठाया. वे दीवाने इस देश के लिए बेमिसाल मोहब्बत करने वाले थे वे जानते थे की वे इस देश के लिए सूली पर चढ़ने वाले थे.
हम ऋणी रहेंगे उनके उन्होंने हमारी ख़ुशी के लिए अपनी ख़ुशी कुर्बान कर दी, उन्होंने इस सरजमीं के लिए अपनी ज़िन्दगी कुर्बान कर दी.
स्वतंत्रता दिवस पर बेहतरीन भाषण छात्रो के लिए | 15 August Independence Day speech in Hindi
Also check : Posters on Child Labour
प्राचीनकाल से हमारी ताकत रही हैं एकता. आज हमारी एकता कहाँ चली गयी अखिल भारतीय महासभा, अखिल भारतीय जैन महासभा, अखिल भारतीय मुस्लिम महासभा इन सभी महासभाओ में आजतक किसी ने भारतवर्ष की बात की हैं हम अखिल भारतवर्ष के बारे में कब बात करेंगे. दोस्तों आज हमारे बीच में स्वार्थ कुछ इस तरह से शामिल हैं की हमारा विकास करने वाले नेताओं को वोट भी चाहिए और नोट भी तो ओर हमे बदले में झूठे वादे.
आज हमारे देश में बस हर कोई अमीर बनना चाहता हैं उन सभी के लिए जरा दो पंक्ति बोल दूँ की तेरवी के लिए पानी का होना जरुरी हैं और बड़ा आदमी बनने के लिए पहले आदमी बनना जरुरी हैं.
आज हमारे देश ने किडनेपिंग ओर बलात्कार जैसी खबरे सुनना आम हो गया हैं अब समय आ गया हैं जब हमे जरुरत है आत्म विवेचना की, आत्म चेतना की. आशा करता हूँ मेरे ये 5 मिनट का भाषण आप पर कुछ तो प्रभाव डालेगा. अपना समय देने के लिए धन्यवाद! 🙂
स्वतंत्रता दिवस पर बेहतरीन भाषण छात्रो के लिए | 15 August Independence Day speech in Hindi
Also check : Road Safety Slogans in Hindi